रामपुर : ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं
रामपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के रौंराकला के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात …
रामपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के रौंराकला के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह खेतों पर जा रहे ग्रामीणों की नजर पटरियों पर पड़े शव को देखा। उसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर कब्जे में लिया। लोगों की मदद से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
