बाराबंकी: हिंद मेडिकल कॉलेज राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदाता संस्थानों में हुआ शामिल
बाराबंकी। मंगलवार को देश की मेडिकल गुणवत्ता तय करने वाली संवैधानिक संस्था द्वारा मान्यता मिलने के बाद हिंद मेडिकल कॉलेज राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदाता संस्थानों में शामिल हो गया है। इससे अब समाज के हर वर्ग को चिकित्सीय सुविधा के साथ ऊंचे तबके तक के लोगों में इलाज व मेडिकल शिक्षा लेने का भरोसा …
बाराबंकी। मंगलवार को देश की मेडिकल गुणवत्ता तय करने वाली संवैधानिक संस्था द्वारा मान्यता मिलने के बाद हिंद मेडिकल कॉलेज राष्ट्र स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदाता संस्थानों में शामिल हो गया है।
इससे अब समाज के हर वर्ग को चिकित्सीय सुविधा के साथ ऊंचे तबके तक के लोगों में इलाज व मेडिकल शिक्षा लेने का भरोसा कायम होगा। हिन्द मेडिकल कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ. ऋचा मिश्रा ने बताया कि एनएबीएच यानी नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर चिकित्सीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण की संवैधानिक संस्था है, जिसके द्वारा हिंद मेडिकल कॉलेज को मानक अनुसार उत्कृष्ट, श्रेष्ठ, चिकित्सा, फार्मेसी व लैबोरेट्री जांच की सुविधा से आच्छादित करते हुए मान्यता दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि एनएबीएच से प्रमाणित होने के बाद हिंद मेडिकल कॉलेज सुरक्षित प्रसव, भरोसेमंद उपचार,जांच, फार्मेसी सेवा में उच्च गुणवत्ता पूर्ण सुविधा देने में सक्षम हो गया है। साथ ही एमबीबीएस, एमडी, एमएस सहित सभी पैरामेडिकल व फार्मेसी डिप्लोमा, स्नातक-स्नातकोत्तर नर्सिंग शिक्षा में अव्वल दर्जा हासिल कर चुका है।
उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज ही से केंद्र सरकार की एक बहु लाभकारी चिकित्सा सेवा योजना से जुड़़ने जा रहा है, जसके अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों वंचित तबके को बड़े पैमाने पर लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार प्रोफेसर एमपी सिंह प्रोफेसर अंजलि अग्रवाल प्रोफेसर ज्योति श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएनएस यादव समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: स्विफ्ट डिजायर से हो रही थी मादक पदार्थों की तस्करी, 22 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
