फिल्म एक्ट्रेसेस को मुसीबत में डालने वाला ठग सुकेश चंद्रशेखर हुआ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा ईडी रिमांड पर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। कई मशहूर फिल्म एक्ट्रेसेस को मुसीबत में डालने वाली महा ठग सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने सुकेश को कोर्ट के सामने पेश किया और तमाम हालात बताए। कहा कि सुकेश इस मामले में बातों को छुपा रहा है लिहाजा उससे कस्टडी में लेकर पूछताछ किया जाना …

मुबंई। कई मशहूर फिल्म एक्ट्रेसेस को मुसीबत में डालने वाली महा ठग सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अधिकारियों ने सुकेश को कोर्ट के सामने पेश किया और तमाम हालात बताए। कहा कि सुकेश इस मामले में बातों को छुपा रहा है लिहाजा उससे कस्टडी में लेकर पूछताछ किया जाना आवश्यक है।

कई मशहूर फिल्म एक्ट्रेसेस को मुसीबत में डालने वाली महा ठग सुकेश चंद्रशेखर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली की विशेष अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर को 11 अप्रैल तक के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी दक्षिण भारत के एक नेता को पार्टी सिंबल दिलाने के लिए 50 करोड़ रुपये की रिश्वत के बारे में की गई है।

निदेशालय के एक आला अधिकारी ने बताया की सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 16 अप्रैल 2017 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोप था कि दक्षिण भारत की राजनीतिक पार्टी AIADMK के पूर्व कोषाध्यक्ष टीटीवी दिनाकरण और पार्टी के बीच तनाव हो गया था। यह तक की बात है जब पार्टी अध्यक्ष जयललिता की मौत हो गई थी। आरोप है कि टीटीवी दिनाकरण ने पार्टी का सिंबल दो फूल पत्ती लेने के लिए सुकेश चंद्रशेखर से संपर्क किया।

आरोप के मुताबिक यह डील 50 करोड़ रुपये में तय हुई थी। इसके बाद दिल्ली के एक होटल से सुकेश चंद्रशेखर को एक करोड़ 42 लाख रुपये और एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि उस समय सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने बयान दिया कि उसे इस काम के लिए दो करोड़ रुपये मिले थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस बार में एक आरोप पत्र भी कोर्ट के सामने पेश किया था।

सुकेश चंद्रशेखर 10 करोड़ देने की बात स्वीकारी
ईडी के मुताबिक इस मामले में मुकेश चंद्र शेखर से कोर्ट के आज्ञा के बाद 3 दिन पहले पूछताछ की गई। इस पूछताछ के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी अधिकारियों को दिए बयान में कहा कि उसे टीटीवी दिनाकरण ने 10 करोड़ रुपये दिए थे।

जबकि इसके पहले के बयान में उसने दो करोड़ रुपए की बात कबूली थी। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दिल्ली की विशेष अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर को 11 अप्रैल तक पूछताछ के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय अब जानना चाहता है कि वास्तव में टीटीवी दिनाकरण ने कितनी घूस सुकेश को दी थी, इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं, साथ ही अपराध का पैसा कहां कहां गया।

ईडी सूत्रों की माने तो इस मामले में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस समेत अनेक एक्ट्रेसेस से पूछताछ भी की जा चुकी है। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेस को प्रवर्तन निदेशालय ने अपना गवाह भी बनाया है जबकि जैकलिन के बारे में अभी ईडी ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-इमरान पर विपक्षी दलों का हमला, कहा- पाकिस्तान की सेना ‘विदेशी साजिश’ के दावे पर अपना रुख स्पष्ट करे

संबंधित समाचार