कानपुर: IIT Kanpur को गुरु दक्षिणा के तौर पर मिला 100 करोड़ का दान
कानपुर। आईआईटी को गुरु दक्षिणा के तौर पर एक पूर्व छात्र ने 100 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है। इस रकम का प्रयोग कैंपस में बनने वाले स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के निर्माण के लिए किया जाएगा। बता दें, राकेश गंगवाल और कोई नहीं, बल्कि …
कानपुर। आईआईटी को गुरु दक्षिणा के तौर पर एक पूर्व छात्र ने 100 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। यह अभी तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत दान है। इस रकम का प्रयोग कैंपस में बनने वाले स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के निर्माण के लिए किया जाएगा।
बता दें, राकेश गंगवाल और कोई नहीं, बल्कि फेमस एयरलाइंस इंडिगो के को-फाउंडर हैं। इंडिगो की पैतृक कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल की फैमिली कंपनी में 37 प्रतिशत की भागीदारी रखती है।राकेश गंगवाल एक फेमस इंडियन-अमेरिकन उद्यमी हैं। वे केवल IITian नहीं, बल्कि इंडिगो एयरलाइंस के को-फाउंडर भी हैं।
