बहराइच: नानपारा के अति संवेदनशील इलाके में SSB और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बहराइच। नानपारा नगर में सोमवार को एसएसबी और पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया। जिले का नानपारा नगर काफी संवेदनशील है। इसको देखते सोमवार को कोतवाल भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में नानपारा के अतिसंवेदनशील इलाकों में एसएसबी और सिविल फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च …
बहराइच। नानपारा नगर में सोमवार को एसएसबी और पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया। जिले का नानपारा नगर काफी संवेदनशील है। इसको देखते सोमवार को कोतवाल भानु प्रताप सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में नानपारा के अतिसंवेदनशील इलाकों में एसएसबी और सिविल फोर्स के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
नवरात्र, राम नवमी और रमजान पर्व के मद्देनजर जनपद की पुलिस हाई एलर्ट मोड पर है। शासन स्तर से क्षेत्र के मॉनिटरिंग होने करने की जानकारी भी मिल रही है। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कहीं भी कोई विवाद हो तो पुलिस को जानकारी दें। कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले, वरना सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस और एसएसबी के जवान शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अखिलेश ने बताया दिखावा, कहा- भाजपा राज में थाने व तहसील बने भ्रष्टाचार के अड्डे
