जनता ने सपा की सीटें और वोट प्रतिशत दोनों बढ़ाया: नरेश उत्तम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें और वोटों का प्रतिशत दोनों को बढ़ाया है और भाजपा की सीटों को कम किया है। उन्होंने कहा एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर यह सिद्ध …

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें और वोटों का प्रतिशत दोनों को बढ़ाया है और भाजपा की सीटों को कम किया है। उन्होंने कहा एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर यह सिद्ध कर देगी कि आज भी जनता उसे सर आंखों पर बिठाती है।

वह सोमवार को यहां स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन की समीक्षा बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया है उससे यह सिद्ध हो गया है कि आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना सकती है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

श्री पटेल ने कहा एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान पार्षद सभासद कार्यकर्ता को एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने की। प्रभारी व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने प्रत्याशी हीरालाल यादव को जिताने की अपील की। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा की एमएलसी चुनाव में हीरालाल यादव की जीत सुनिश्चित है।

इस अवसर पर हाजी फिरोज खान गब्बर, बख्तियार खान, जिला सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, एजाज अहमद, ईश्वर लाल वर्मा, जगन्नाथ पाल, चौधरी बलराम यादव, पारसनाथ यादव, शिव बरन यादव, सिया राम निषाद, केके पटेल, छोटे लाल यादव, हरिशंकर यादव, हाजी असद अहमद समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत

संबंधित समाचार