यामी गौतम ने Tweet कर दी जानकारी, एक्ट्रेस का Instagram अकाउंट हुआ हैक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने फॉलोअर्स और फैंस को जानकारी दी है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो सकता है। यामी ने रविवार 3 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि वे शनिवार से अपने इंस्टाग्राम हैंडल को एक्सेस नहीं कर पा रही हैं। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘नमस्ते, आप सभी को सूचित …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने फॉलोअर्स और फैंस को जानकारी दी है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो सकता है। यामी ने रविवार 3 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि वे शनिवार से अपने इंस्टाग्राम हैंडल को एक्सेस नहीं कर पा रही हैं।

एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘नमस्ते, आप सभी को सूचित करना है कि मैं कल से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हूं, शायद यह हैक हो गया है। हम इसे जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।’

एक फैन ने यामी के ट्वीट पर कमेंट किया, ‘अगर आपका ई-मेल आईडी, पासवर्ड ठीक काम कर रहा है। आपके फॉलोअर्स, फॉलोइंग, लाइक और टैग भी बरकरार हैं। ऐसे में मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हैकर आपके अकाउंट के साथ क्या कर रहा है।’ दूसरे ने कहा, ‘कोई बात नहीं। आप अपने फैंस के लिए यहां अपने वीडियो और फोटो अपलोड कर सकते हैं।’ एक ने उनसे पूछा, ‘क्या आप दो चरणों में सत्यापन सुविधा का उपयोग करती हैं?’

पढ़ें-अयोध्या: खेतों में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, फसल जलकर हुई राख

संबंधित समाचार