Gorakhnath temple attack: एडीजी प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा- टेररिस्ट अटैक का हो सकता है यह मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में हुए दो हमलावरों के हमले के मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि ये बड़ा आतंकी हमले का मामला हो सकता है, जिसकी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आरोपी ने हमले के साथ ही धार्मिक …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में हुए दो हमलावरों के हमले के मामले में एडीजी प्रशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि ये बड़ा आतंकी हमले का मामला हो सकता है, जिसकी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आरोपी ने हमले के साथ ही धार्मिक नारे लगाए हैं। हमलावर ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए।

एडीजी ने कहा कि मामले की जांच अभी शुरुआती दौर पर है। आरोपी अहमद मुर्तज़ा और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को आतंकी साजिश से जोड़कर भी देख रही है और इसकी विस्तृत जांच में जुटी है। एडीजी ने कहा कि हमलावर और उससे जुड़े लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर मामले में पीएसी के दोनों जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बड़े हमले को रोका है।

मुख्यमंत्री ने घायल जवानों को पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए है। मामले की जांच फिलहाल ATS को सौंपी गई है। जरुरत पड़ने पर और जांच एजेंसियों का सहयोग भी लिया जा सकता है। गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर पर हुए आतंकी हमले में संयुक्त रूप से सोमवार को एडीजी प्रशांत कुमार और गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: परिषदीय विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं तो दूर… शौचालय व बाउंड्रीवाल भी नहीं

संबंधित समाचार