बाराबंकी: शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी। केंद्र की भाजपा सरकार आए दिन बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के बजाय वह प्रतिदिन डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि कर देती है। जिसको लेकर जिले के शिव सैनिकों ने अपने जिला अध्यक्ष मनोज विद्रोही की अगुवाई में जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त …
बाराबंकी। केंद्र की भाजपा सरकार आए दिन बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के बजाय वह प्रतिदिन डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि कर देती है। जिसको लेकर जिले के शिव सैनिकों ने अपने जिला अध्यक्ष मनोज विद्रोही की अगुवाई में जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह को सौंपा है।
दिए गए ज्ञापन में शिव सैनिकों ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबो का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। पूर्व में गैस सिलेंडर की कीमतों के बढ़ने पर जिस दल द्वारा ज्यादा नौटंकी नाच किया जाता था। आज उसी दल की सरकार निरन्तर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है। जिससे निर्धन, निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के सिलेंडर घर में पढ़े जंग खा रहे हैं। औऱ सब्सिडी सरकार खा रही है। जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इस अवसर पर भवानी सेना अयोध्या मंडल प्रमुख सविता श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान,जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी ,जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा,व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू,चिकित्सक सेना जिला प्रमुख डॉ आर के वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: जौनपुर: सरेंडर करने पहुंचा 50 हजार का इनामी बदमाश, कहा- बुलडोजर कभी भी मेरे घर पर चल सकता है
