हमीरपुर: पानी की आपूर्ति के साधन न होने से जिले में आग मचा सकती है तबाही

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हमीरपुर। जिले में आग बुझाने के लिये पानी की आपूर्ति का कोई साधन न होने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। 25 साल पहले जमीदोंज हो चुके करीब सात फायर हाइडेंटों को आज तक निकालने व उनके बदले दूसरे फायर हाइडेंटों की स्थापना नहीं की गयी है। यही नहीं,ग्रामीण क्षेत्रों में केवल …

हमीरपुर। जिले में आग बुझाने के लिये पानी की आपूर्ति का कोई साधन न होने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। 25 साल पहले जमीदोंज हो चुके करीब सात फायर हाइडेंटों को आज तक निकालने व उनके बदले दूसरे फायर हाइडेंटों की स्थापना नहीं की गयी है।

यही नहीं,ग्रामीण क्षेत्रों में केवल अभी तक 35 नलकूपों में कपलिंग पाइप लगाये गये है, जिससे आग लगने के समय नलकूपों से अग्निशममन विभाग पानी भी नही ले सकता है।

जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि हमीरपुर जिला बुन्देलखंड में आग लगने के मामले में सबसे ज्यादा संवेदनशील है। लोगों में जागरुकता न होने के कारण आये दिन आग जैसी घटनाएं होती रहती है,मार्च के महीने में

पचास से अधिक घटनाएं आग की हो चुकी हैं। हमीरपुर शहर में आग की घटनाओं को देखते हुये कई साल पहले चिंहित स्थानों में फायर हाइडेंट लगाये गये थे, जहां से आग लगते ही पाइप लगाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी वहां से पानी लेकर बड़े-बड़े पाइपों के माध्यम से संबंधित स्थल में जाकर आग बुझा देते थे मगर 25 साल पहले शहर में सड़के बनती गयी और उसी में सभी फायर हाईडेंट जमीन में ही दब गये तब से आज तक इस पर कोई विचार नही किया गया है।

उन्होंने कहा कि हर साल शासन व प्रशासन को फायर हाइडेंट के महत्व व उनकी आवश्यकता के बारे में अवगत करा दिया जाता है मगर उसका कोई हल नही निकला है,हमीरपुर शहर में केवल दो फायर हाइडेंट है जो एक विभाग के पास है दूसरा न्यायालय में लगा है जबकि जो फायर हाइडेंट चिंहित स्थलो पर थे उनका होना बहुत आवश्यक है। फायर हाईडेंट हर कस्बे में होना चाहिये ताकि पानी मिलने में कोई असुविधा न हो।

इसी प्रकार शासन ने दस साल पहले एक आदेश दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व प्रायवेट नलकूपों में कपलिगं पाइप लगा दिये जाये ताकि आग की घटना होते ही अग्निशमन विभाग इसमें अपने वाहन का पाइप लगाकर नलकूप से पानी लेकर आग पर काबू पा सके मगर दस साल के अन्दर केवल सरकारी व निजी क्षेत्र के केवल 35 नलकूपों में कपलिगं पाइप लगाये गये है। यदि कोई आग की बडी घटना होती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा और बहुत बडी घटना हो सकती है।

पढ़ें- ये चलता फिरता पोर्टेबल AC हो जाएगा घर के हर कोने में फिट, सही बजट में सुपर हिट!

संबंधित समाचार