लखनऊ: मौसम विभाग ने जारी किया तेज लू का अलर्ट, बढ़ती गर्मी से परेशान होंगे लोग
लखनऊ। यूपी के भीषण गर्मी और लू के साथ अप्रैल की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में धूप और बढ़ने वाली है, जहां तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में और इजाफा देखा जाएगा। …
लखनऊ। यूपी के भीषण गर्मी और लू के साथ अप्रैल की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में धूप और बढ़ने वाली है, जहां तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में और इजाफा देखा जाएगा। इस दौरान तेज़ लू भी चल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि गर्मी ने यूपी में पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है।
वहीं इस हफ्ते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का और इजाफा हो सकता है, जिससे कि लखनऊ का अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
लखनऊ में आज दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, आगरा में अधिकतम 42 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री जबकि प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
पढ़ें- एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी
