उच्च शिक्षा मंत्री के सख्त तेवर देख लविवि अलर्ट, केन्द्र व्यवस्थपकों को जारी की गई चेतावनी
लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री के सख्त तेवर देख लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति और अधिकारी भी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए निगरानी के लिए अलर्ट हो गये हैं। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शनिवार को प्रातः और सायं पाली की परीक्षा का निरीक्षण किया।उन्होंने बाबू भीषम सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, रायबरेली और बाबू रामेश्वर प्रसाद …
लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री के सख्त तेवर देख लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति और अधिकारी भी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए निगरानी के लिए अलर्ट हो गये हैं। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने शनिवार को प्रातः और सायं पाली की परीक्षा का निरीक्षण किया।उन्होंने बाबू भीषम सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, रायबरेली और बाबू रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय, रायबरेली जनपद तथा लखनऊ जनपद में महेश प्रसाद डिग्री कालेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता का ख्याल रखा जाये, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रो निशी पांडेय, मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी, डा महेंद्र कुमार, डा आशीष अवस्थी, डा कमर इकबाल,डा राजेश्वर, राहुल पांडे और डा प्रवीश भी शामिल रहे।
कुलसचिव ने हरदोई के केन्द्रों पर किया निरीक्षण
कुलसचिव, डॉ. विनोद कुमार सिंह ने हरदोई जिले के महावीर प्रसाद महाविद्यालय, एसएमडी पटेल महाविद्यालय,दिव्य कृपाल महाविद्यालय, श्री पीएल वर्मा महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी केंद्र वयस्थापकों को नकल विहीन तथा शूचितापूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाओं में हुई नकल के बारे में विस्तार से अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में शनिवार को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय को एक पत्र भी भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई प्रेस क्लब की कछौना इकाई का हुआ गठन, वरिष्ठ पत्रकारों ने व्यक्त किये विचार
