शराबबंदी के लिए तेलंगाना से साइकिल से मथुरा पहुंचे राजू, राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
मथुरा। पूरे देश में शराब पर रोक लगाने के लिए समाजसेवी राजू तेलंगाना से साइकिल से मथुरा पहुंच गए हैं। उन्होंने करीब 1600 किलोमीटर साइकिल चला ली है। अब वो दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में वो राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे और पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग करेंगे। उनकी ये …
मथुरा। पूरे देश में शराब पर रोक लगाने के लिए समाजसेवी राजू तेलंगाना से साइकिल से मथुरा पहुंच गए हैं। उन्होंने करीब 1600 किलोमीटर साइकिल चला ली है। अब वो दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में वो राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे और पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग करेंगे।
उनकी ये यात्रा पांच अप्रेल को खत्म हो जाएगी। राजू गोवर्धन चौराहा पहुंचे यहां समाजसेवी की लगन को देख लोगों ने लोगों ने उनका स्वागत किया। राजू महिलाओं, बच्चो के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जन जागरूकता और इन मामलों में होने वाली सजाओं के कानून में बदलाव की हिमायत कर रहे है।
यह भी पढ़ें; मेरठ: राशन डीलर 51 गरीबों का खा रहा था राशन, दर्ज हुआ मुकदमा
