अलीगढ़: चैम्पियंस के बल्लेबाजों ने सुपर स्टार स्पिन गेंदबाज उत्कर्ष के आगे टेके घुटने
अलीगढ़। अलीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित स्वर्गीय आदित्य कुमार शर्मा मेमोरियल त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का मैच लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय के मैदान पर खेला गया। जिले के सुपर स्टार ने 4 विकेट से जीत हासिल की। अलीगढ़ चैम्पियंस के बल्लेबाजों ने सुपर स्टार के स्पिन गेंदबाज उत्कर्ष जादौन और रमांश गोयल के आगे …
अलीगढ़। अलीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित स्वर्गीय आदित्य कुमार शर्मा मेमोरियल त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का मैच लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय के मैदान पर खेला गया। जिले के सुपर स्टार ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
अलीगढ़ चैम्पियंस के बल्लेबाजों ने सुपर स्टार के स्पिन गेंदबाज उत्कर्ष जादौन और रमांश गोयल के आगे घुटने टेक दिए। अग्रवाल 23 रन और सचिन भारती 20 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा न छू सका। चैम्पियंस के कप्तान अरमान भारद्वाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज उत्कर्ष जादौन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए रमांश गोयल ने 2 विकेट लिये नमन शर्मा, निकुंज माहेश्वरी और हरशुल राठी ने एक एक विकेट लिया। 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीगढ़ सुपर स्टार की टीम लड़खड़ा गई। पूरी टीम 15.4 ओवर में 79 रन पर सिमट गई।
एक समय स्कोर 22 रन पर 5 विकेट था लेकिन उसके बाद ऑलराउंडर उत्कर्ष जादौन और रमांश गोयल ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। उत्कर्ष ने नाबाद 22 रन बनाए रमांश ने नाबाद 17 रन की पारी खेली चैम्पियंस की ओर से सचिन भारती ने 2 विकेट पृथ्वी वार्ष्णेय और अरमान भारद्वाज ने एक एक विकेट लिया।
मैच में अंपायरिंग हर्ष शर्मा और अमन वर्मा ने की स्कोरिंग मयंक शर्मा ने की। इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना,रविन्द्र जैन,दीपक राठौर, पंकज मिश्रा, ,विशाल सक्सेना,अजय शर्मा,तरुण पबरेजा,नरेश कुमार गुल्ला आदि उपस्थित रहे।
उत्कर्ष जादौन को मैन ऑफ द मैच चुना गया सचिन भारती को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज यादव और हरपाल यादव ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: दोबारा विधायक बनने पर व्यापारियों ने वेद प्रकाश गुप्ता को दी बधाई
