यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था चमकाने की हो रही तैयारी, सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को चमकाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए सीएम योगी कटिबद्ध नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्‍तार करने …

लखनऊ। यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को चमकाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने के लिए सीएम योगी कटिबद्ध नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्‍तार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि जिन-जिन अस्पतालों में ह्यूमन रिसोर्स की कमी है, वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए। वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की जर्जर एम्बुलेंस की गाड़ियों को रिप्लेस कर नए वाहनों को जल्द से जल्द खरीदा जाए। वहीं सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में इलेक्ट्रिक सेफ्टी, फायर सेफ्टी और स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें: Karan Johar ने The Kashmir Files को बताया ‘आंदोलन’, BO कलेक्शन पर कहा यह

संबंधित समाचार