जौनपुर: आस्था के सैलाब में डूबा पूर्वांचल, चहुंओर हो रही शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। ऋतु परिवर्तन के द्योतक चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार से ही समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आस्था का समंदर हिलोंरे मारने लगा है। जौनपुर, वाराणसी और विंध्याचल समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मां के दर पर शीश नवाने के लिये श्रद्धालुओं का रेला बढ़ता ही जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिन …

जौनपुर। ऋतु परिवर्तन के द्योतक चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार से ही समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आस्था का समंदर हिलोंरे मारने लगा है। जौनपुर, वाराणसी और विंध्याचल समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मां के दर पर शीश नवाने के लिये श्रद्धालुओं का रेला बढ़ता ही जा रहा है।

नवरात्रि के नौ दिन आस्था और श्रद्धा से परिपूर्ण होते हैं, जिसमें लोग मां के नौ स्वरूपों के दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं। भक्त महानवमी के दिन खासतौर पर मंदिर जाते हैं और माता के दर्शन करते हैं। तीन लोक से न्यारी काशी में मां आद्य शक्ति अदृश्य रूप में दुर्गाकुंड मंदिर में विराजमान हैं। माता कूष्मांडा का यह सिद्ध मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यह मंदिर आदिकालीन है। वैसे तो हर समय दर्शनार्थियों का आना लगा रहता है, लेकिन नवरात्र के चौथे दिन यहां मां कुष्मांडा के दर्शन और पूजा के लिए भारी भीड़ उमड़ती है।

इस मंदिर का उल्लेख ‘काशी खंड’ में भी मिलता है। यह मंदिर वाराणसी कैंट स्टेशन से करीब पांच किमी की दूरी पर है। देवी मां के नौ स्वरूपों में से एक माता शैलपुत्री के दर्शन करना चाहते हैं, तो पवित्र नगरी वाराणसी के अलईपुर क्षेत्र में मां शैलपुत्री का मंदिर है। यहां हर साल काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मान्यता है कि यहां मां के दर्शन मात्र से ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। मिर्जापुर जिले में स्थित आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी की चौखट पर श्रद्धा, विश्वास और आस्था का समागम दिखता है।

51 शक्तिपीठो में से एक विंध्याचल धार्मिक पर्यटन स्थल है जहां आपको माता दुर्गा के कई मंदिर देखने को मिल जाएंगे। गंगा किनारे शक्तिपीठ के अलावा अष्टभुजा देवी मंदिर , कालीखोह मंदिर, सीता कुंड इत्यादि स्थानों पर नवरात्र में खासी भीड़ जुटती है।

यह भी पढ़ें; आजमगढ़: रिश्वत लेकर ट्रैक्टर छोड़ना पड़ा भारी, सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

संबंधित समाचार