कानपुर: CHC और PHC में चिकित्सकों के बैठने के समय में हुआ बदलाव, बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

कानपुर: CHC और PHC में चिकित्सकों के बैठने के समय में हुआ बदलाव, बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

कानपुर। कानपुर देहात में पिछले 5 दिनों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव आया है और 10 बजे के बाद गर्मी किसी के साथ बढ़ने लगती है। अस्पतालों के बाहर अपने मरीजों को दिखाने दूर दराज से आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच कानपुर देहात सीएचसी और पीएचसी में …

कानपुर। कानपुर देहात में पिछले 5 दिनों में मौसम में तेजी के साथ बदलाव आया है और 10 बजे के बाद गर्मी किसी के साथ बढ़ने लगती है। अस्पतालों के बाहर अपने मरीजों को दिखाने दूर दराज से आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच कानपुर देहात सीएचसी और पीएचसी में चिकित्सकों के बैठने के समय में बदलाव किया गया है।

अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलेगी जिसको लेकर सीएमओ की तरफ से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि समय पर अगर डॉक्टर मौजूद नहीं रहे तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

कानपुर देहात के सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर सीएससी व पीएससी में चलने वाली ओपीडी के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

सभी एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को सुबह आठ बजे से चिकित्सालयों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं साथ ही रोजन सीएससी व पीएसी की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें- सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, कहा- अब अप्रैल में गरीबों को तीन बार मिलेगा मुफ्त राशन