IPL 2022 : आंद्रे रसेल के छक्कों से ज्यादा सुहाना खान और अनन्या पांडे के चर्चे, पूरे मुकाबले में छाई रहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आईपीईएल 2022 में शुक्रवार को आठवां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान आंद्रे रसेल के छक्कों से ज्यादा मैच को देखने पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर टीम के मालिक …

नई दिल्ली। आईपीईएल 2022 में शुक्रवार को आठवां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान आंद्रे रसेल के छक्कों से ज्यादा मैच को देखने पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेता और केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की चर्चा हो रही है।

मैच के दौरान अनन्या पांडे, सुहाना खान और आर्यन खान अपनी टीम का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। पंजाब के विकेट गिरने पर या कोलकाता के बल्लेबाजों के चौके छक्के लगाने तक तीनों ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया। सुहाना खुशी के मारे चीयर करते हुए दिखीं और अबराम स्टैंड्स की रॉड को पकड़े उछलते हुए पोजीशन में दिखाई दिए।

इस तस्वीर में सुहाना, अनन्या और अबराम नजर आ रहे हैं। जबक‍ि बाकी की तस्वीरों में आर्यन खान भी देखे जा सकते हैं। सोशल मीड‍िया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हैं। शाहरुख के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम मैच देखने स्टेड‍ियम आए हुए थे।

मैच में कोलकाता के दो खिलाड़ियों, उमेश यादव और आंद्रे रसेल, ने कमाल का खेल दिखाया। रसेल ने 31 गेंद में 70 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 2 चौके निकले। उनका स्ट्राइक रेट 225.80 का था। रसेल की गेंद जैसे छक्के के लिए जाती सुहाना, आर्यन और अनन्या खुशी से झूमने लगते। ऐसे ही उमेश यादव जब विकेट लेते तो सभी एक टीम की तरह खुशी मनाते।

ये भी पढ़ें : भारतीय खेल प्राधिकरण ने 2509 खेलो इंडिया खिलाड़ियों के लिये जारी किये 7.22 करोड़ रुपये

संबंधित समाचार