बाराबंकी: चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को यहां संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वस्थ उत्तर प्रदेश मनाने के लिए लोगों से आगे आने का आवाहन किया। जीआईसी मैदान में …

बाराबंकी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को यहां संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वस्थ उत्तर प्रदेश मनाने के लिए लोगों से आगे आने का आवाहन किया।

जीआईसी मैदान में सांसद उपेंद्र रावत की अध्यक्षता में अभियान की जागरूकता रैली को शहर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर पालिका पहुंच कर समाप्त हो गई। इस दौरान संचारी रोग संबंधी बीमारी और उसके बचाव के लिए जागरुकता पंपलेट वितरित किए गए। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान आने वाली 2 अप्रैल से 15 अप्रैल और दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य चलाया जाएगा।

सीएमओ कार्यालय और मलेरिया विभाग की ओर से शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई है। सीएमओ ने इस अभियान को शासन के निर्देश पर पूरे महीने जारी रखने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया छोटे स्थान व मलिन बस्तियां जहां पर एंटी लारवा मिलने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है।

इन इलाकों में विशेषकर आशा व आंगनबाड़ी के लोगों को प्रत्येक डोर टू डोर जाकर संचारी रोग के बचाव के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मंत्री भारत सरकार सतीश शर्मा, जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह, सीडीओ एकता सिंह, सीएमओ डॉक्टर राम जी वर्मा, जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश,कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा, भाजपा, हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक और कर्मचारीवर्ग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की चिकित्सक की आत्महत्या मामले में यूपी में IMA ने वापस ली हड़ताल, आज खुलेंगे सभी क्लीनिक

संबंधित समाचार