बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालयों का नया सत्र शुरू, बिना कॉपी किताबों के ही पहुंचे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जनपद में एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालय में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई। इससे पहले शिक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र का गांव में भ्रमण कर छात्रों व उनके अभिवाहकों को नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित किया गया। बीते बृहस्पतिवार को पिछले शैक्षिक सत्र का समापन कर छात्रों को उनके परीक्षा फल प्रदान …

बाराबंकी। जनपद में एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालय में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई। इससे पहले शिक्षकों ने अपने अपने क्षेत्र का गांव में भ्रमण कर छात्रों व उनके अभिवाहकों को नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित किया गया। बीते बृहस्पतिवार को पिछले शैक्षिक सत्र का समापन कर छात्रों को उनके परीक्षा फल प्रदान कर दिए गए।

शुक्रवार को नए सत्र की शुरुआत हो गई। इस बार अधिकारियों ने जनपद अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन कराए जाने की हिदायत दी। नगर क्षेत्र में भी विद्यालय नए शैक्षिक सत्र के लिए तैयार है।

वही इस संबंध में जिला समन्वयक ट्रेनिंग विनीता मिश्रा का कहना है कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रवेश के लिए बच्चों को अभिभावकों की राह देख रहे हैं। लेकिन पहले दिन की अभी तक की रिपोर्ट में कोई बच्चा या अभिवाहक प्रवेश हेतु नहीं पहुंचा।

बच्चों की उपस्थिति रही आधी

जनपद के रामनगर टाउन स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक छविराम बताते हैं कि विद्यालय में कुल 145 बच्चों का मिनट इनरोलमेंट हुआ था। जिनमें से 65 बच्चे नए शैक्षिक सत्र के पहले दिन विद्यालय आए हैं। जबकि हमारे द्वारा बच्चों के घर जाकर अभिभावकों की इसकी सूचना दे दी गई थी। लेकिन अभिवाहकों लापरवाही के चलते आज विद्यालय के पहले दिन बच्चों की उपस्थिति लगभग आधी है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण से सिविल अस्पताल में मचा हड़कंप, अव्यवस्थाएं देख भड़के

संबंधित समाचार