कन्नौज: 4 अप्रैल से शुरू होगा IMI अभियान, बच्चों और गर्भवतियों का होगा टीकाकरण
कन्नौज। सीएमओं सोमवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से एक होटल में आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सीएमओ ने कहा कि यदि मीडिया कर्मियों का सहयोग न हो तो समाज को जागरूक करना कठिन हो जाता है। सीएमओ ने बताया कि मिशन इंद्राधनुष टीकाकरण से …
कन्नौज। सीएमओं सोमवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से एक होटल में आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सीएमओ ने कहा कि यदि मीडिया कर्मियों का सहयोग न हो तो समाज को जागरूक करना कठिन हो जाता है।
सीएमओ ने बताया कि मिशन इंद्राधनुष टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए चलाया जाता है। लोग इसके प्रति जागरूक हो इसके लिए मीडिया अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। बेक्टर बोर्न डिसीज के नोडल अधिकारी डॉ ब्रजेश शुक्ला ने बताया कि हाईड्रोसील हो जाना, हाथी पांव हो जाना, यह सब फ़ाईलेरिया रोग के लक्षण हैं, फ़ाईलेरिया रोग क्यूलैक्स मादा मच्छर के जरिए होता है।
जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्ति को काटता है। तो वह संक्रमित हो जाता है फिर यह मच्छर रात के समय किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काट लेता है।तो फाइलेरिया रोग के परजीवी रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया रोग से ग्रसित कर देते हैं।
ज्यादातर संक्रमण अज्ञात या मौन रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चलता है। इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है। इसकी रोकथाम इसका समाधान है। फाइलेरिया के लक्षण नहीं दिखने पर भी इसकी दवा का सेवन करना जरूरी है।
