गौतम बुद्ध नगर: रूका ट्वीन टावर को तोड़ने का काम, RWA और एजेंसी में हुई तकरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा के सेक्टर-93 के सुपरेटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में ट्विन टॉवर को तोड़ने का काम दो दिनों से रुका हुआ है। टावर तोड़ने वाली कंपनी और स्थानीय RWA के बीच तकरार के चलते काम प्रभावित हो रहा है। टावर तोड़ते वक्त उड़ने वाली धूल और शोर से स्थानीय लोग परेशान हैं। यहां …

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा के सेक्टर-93 के सुपरेटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में ट्विन टॉवर को तोड़ने का काम दो दिनों से रुका हुआ है। टावर तोड़ने वाली कंपनी और स्थानीय RWA के बीच तकरार के चलते काम प्रभावित हो रहा है।

टावर तोड़ते वक्त उड़ने वाली धूल और शोर से स्थानीय लोग परेशान हैं। यहां के स्थानीय निवासी बार-बार इस जगह पर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते काम प्रभावित हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक RWA और टावर तोड़ने वाली एडिफिस कंपनी के लोगों के बीच सहमति बनने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच मीटिंग करा कर काम मे तेज़ी लाने को कहा है।

वहीं एजेंसी का कहना है कि बार-बार मौके पर लोगों के पहुंचने और विरोध करने से काम आगे बढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है। दोनों ही पक्षों ने नोएडा अथॉरिटी के सामने मौखिक रूप से अपनी बात रखी है।

ट्वीन टावर के सामने की सड़क को एडिफिस कंपनी ने बंद कर दिया है। ये सड़क 22 मई तक बंद रहेगी। सड़क के दोनों तरफ टीन की चादर लगाकर बंद किया गया है।

बता दें कि 10 अप्रैल को एडिफिस कंपनी, ट्विन टावर पर ट्रायल ब्लास्ट करेगी। ट्रायल ब्लास्ट में पता लगेगा कि कितना विस्फोटक इस्तेमाल किया जाएगा।

पढ़ें- लखनऊ: दो पक्षों में हुआ विवाद, युवती और वकीलों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार