ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- कार्ययोजना बना कर करें कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपनी पहली बैठक में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को प्रदेश सरकार की मंशानुरूप उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि गर्मी में …

लखनऊ। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपनी पहली बैठक में पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को प्रदेश सरकार की मंशानुरूप उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उस पर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि गर्मी में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अभी से विद्युत सुधार पर कार्य किया जाये। साथ ही आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर लाइन हानियों को कम किया जाये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

शक्ति भवन में बुधवार को प्रदेश की विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, लाइन लास, विद्युत चोरी तथा उपभोक्ताओं तथा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे ऊर्जा मंत्री ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज को लाइन हानियों को कम करने के लिए बिजली चोरी पर भी प्रभावी कार्रवाई करने तथा शत-प्रतिशत बिलिंग की व्यवस्था पर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी की भांति ही लखनऊ में भी भूमिगत केबलिंग करायी जाये। विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत बनायें, जिससे कि आने वाले समय में प्रदेश को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ट्रांसफार्मर संबंधी शिकायतों और इसकी प्रभावित क्षमता को प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि तीन महीने की कार्ययोजना बनाकर लाइन लास को कम किया जाये। इसके लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के साथ कार्मिकों की कार्य क्षमता में वृद्धि के लिये इनके नियमित प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाये। राजस्व वसूली को बढ़ाने के साथ मीटरिंग, बिलिंग तथा कलेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपकेंद्र, फीडर और ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने के साथ ही यहां से हो रही बिजली खपत की रिपोर्ट भी तैयार की जाये, जिससे विद्युत आपूर्ति तथा इसके सापेक्ष हो रही राजस्व वसूली की प्रगति का आंकलन किया जा सके।

पावर कारपोरेशन चेयरमैनएम देवराज ने बैठक में बताया कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील व ब्लाक स्तर पर साढे़ 21 घंटे, जिला व नगरीय क्षेत्रों में 24 घंटे तथा बुंदेलखंड को 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। लाइन हानियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल डिस्काउंट में लाइन हानियां ज्यादा है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी की पहल पर औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए तैयारी शुरू

संबंधित समाचार