काशीपुर: दहेज में 20 लाख और कार नहीं लाने पर विवाहिता को घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज में 20 लाख रुपये व कार नहीं लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति व सास के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वैशाली कॉलोनी निवासी मनीषा रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया …

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज में 20 लाख रुपये व कार नहीं लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति व सास के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

वैशाली कॉलोनी निवासी मनीषा रानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 दिसंबर 2008 को उसका विवाह गुलशन वर्मा निवासी अधौर शहर कॉलोनी सुंदर नगरी जिला फाजिल्का पंजाब के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले उसको 20 लाख रुपये व कार की मांग को लेकर परेशान करने लगे।

आरोप लगाया कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ भी शादी करना चाहता था। उसमें उसकी मदद सास भी कर रही थी। दहेज की मांग को लेकर 18 दिसंबर 2021 को पति व सास ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

संबंधित समाचार