अयोध्या: चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य व उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले सेवा प्रदाताओं को किया गया सम्मानित
अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बुधवार को एक होटल में उत्कृष्ट सेवा अभियान के अंतर्गत निजी क्षेत्र की महिला चिकित्सकों के साथ साथ सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, एएनएम, आशा को …
अयोध्या। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने बुधवार को एक होटल में उत्कृष्ट सेवा अभियान के अंतर्गत निजी क्षेत्र की महिला चिकित्सकों के साथ साथ सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों, स्टॉफ नर्स, एएनएम, आशा को सम्मानित किया।
सीएमओ ने कहा कि सभी के सहयोग से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की नौ तारीख को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित देखभाल, उपचार और परामर्श देना है।
सबसे ज्यादा उच्च जोखिम गर्भावस्था का चिन्हीकरण और उपचार करने वाली चिकित्सा इकाई के रूप में जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों , स्टॉफ नर्स और एएनएम और आशा के साथ-साथ डॉ. सुमिता वर्मा, डॉ. जयंती चौधरी, डॉ. मृदुला वर्मा, डॉ. सैयदा रिजवी, डॉ. प्रियंका खरे, डॉ. रंजू बनोधा, डॉ. ज्योति सिंह को सम्मानित किया गया। यूनिसेफ से जय सिंह को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अभियान से जुड़े अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: तल्ली हल्द्वानी में सूखे हैं नल, टैंकर भी नहीं पहुंच रहा समय पर
