बहराइच: जेआर और एसोसिएट प्रोफेसर के बीच हुई मारपीट, मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। आटोनामिक मेडिकल कॉलेज बहराइच में चार दिन पूर्व जेआर और एसोसिएट प्रोफेसर के बीच रिन्यूअल को लेकर मारपीट हो गई थी। प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने जेआर पर मुकदमा भी लिखा था। अब प्राचार्य ने जेआर को बर्खास्तगी की नोटिस दे दी है। एक तरफा कार्यवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साथ …

बहराइच। आटोनामिक मेडिकल कॉलेज बहराइच में चार दिन पूर्व जेआर और एसोसिएट प्रोफेसर के बीच रिन्यूअल को लेकर मारपीट हो गई थी। प्राचार्य की तहरीर पर पुलिस ने जेआर पर मुकदमा भी लिखा था। अब प्राचार्य ने जेआर को बर्खास्तगी की नोटिस दे दी है। एक तरफा कार्यवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंच गया है।

बहराइच मेडिकल कॉलेज में इनेस्थीशिया विभाग में डॉक्टर आनंद कुमार गुप्ता जूनियर रेजिडेंट के पद पर तैनात हैं। डॉक्टर आनंद होली में घर अवकाश लेकर गए थे। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। 24 मार्च को विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशीष अग्रवाल और डॉक्टर आनंद कुमार के बीच मारपीट शुरू हो गई।

जेआर आनंद का कहना है कि उनका रिन्यूअल होना था। जिसके लिए एसोसिएट प्रोफेसर ने प्रधानाचार्य का हवाला देकर घूस की मांग की थी। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई थी। सूचना पाकर मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने कोतवाली देहात में जे आर के विरुद्ध मुकदमा भी लिखा दिया था। वहीं मंगलवार को प्रधानचार्य ने जेआर को ज्वाइनिंग के लिए मेडिकल कालेज बुलाया। इसके बाद बर्खास्तगी की नोटिस दे दी।

मेडिकल कालेज के प्राचार्य की एकतरफा कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित जे आर ने बताया कि वह प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपनी बात रखेगा। इस मामले में प्राचार्य डॉ अनिल के सहनी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में अनुशासन बहुत जरूरी है। दोनों पक्षों में सुलह भी नहीं हुआ। दोबारा ऐसी हरकत कोई अन्य न करे, इसके लिए बर्खास्तगी की कार्रवाई की नोटिस दी गई है।

यह भी पढ़ें-अलीगढ़: ये है एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी, जिसका नामकरण देश के पहले शिक्षा मंत्री के नाम पर हुआ

संबंधित समाचार