सीतापुर: पुलिस सहायता केंद्र बना शो-पीस, नहीं रूकते पुलिसकर्मी
बिसवां/सीतापुर। जहांगीराबाद स्थित आर्यावर्त बैंक के निकट सड़क किनारे काफी समय पहले से बना पुलिस सहायता बूथ जनता के लिये मात्र शोपीस बना हुआ है। वहां पुलिस का कोई भी जवान नहीं दिखता। पहले बूथ में कुर्सी मेज भी पड़ी थीं, लेकिन काफी समय से वह भी नदारद हो गयी है। बूथ में काफी धूल …
बिसवां/सीतापुर। जहांगीराबाद स्थित आर्यावर्त बैंक के निकट सड़क किनारे काफी समय पहले से बना पुलिस सहायता बूथ जनता के लिये मात्र शोपीस बना हुआ है। वहां पुलिस का कोई भी जवान नहीं दिखता। पहले बूथ में कुर्सी मेज भी पड़ी थीं, लेकिन काफी समय से वह भी नदारद हो गयी है। बूथ में काफी धूल भर गयी है। पुलिस सहायता केन्द्र पर पुलिस न रहने से चोर उचक्कों के हौसले बुलंद रहते हैं।
सदरपुर थाना पुलिस द्वारा जहांगीराबाद कस्बे में आर्यावर्त बैंक के निकट सड़क किनारे एक पुलिस सहायता केन्द्र बना कर उसकी रंगाई पुताई कर गेट लगवा दिया था और कुर्सी व मेज डालकर कुछ दिनों के लिये एक दो आरक्षी केन्द्र पर कुछ समय के लिये रुकते भी थे, लेकिन थोड़े ही दिनों बाद जहांगीराबाद में बना पुलिस सहायता केन्द्र आम जनता के लिये मात्र शो पीस बन कर रह गया। अब वहां कोई भी सिपाही या उपनिरीक्षक नहीं दिखता।
इस बारे में देबियापुर रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि रोज शाम को पुलिस के सिपाही वहां जाते हैं। रात्रि में गस्त करने वाली पुलिस टीम भी वहीं रुकती है। नजदीक ही देबियापुर में रिपोर्टिंग चौकी बन जाने से दिन में सिपाहियों की ड्यूटी बैंकों तथा चौराहा व भीड़ वाले स्थानों पर रहती है, इसी लिये दिन में सहायता केन्द्र पर कम समय रुक पाते हैं। बूथ में गंदगी के बारे में बताया कि जल्द ही साफ सफाई करवा दी जायेगी।
यह भी पढ़ें:-पीएम ने सरिस्का के जंगलों में लगी आग के मुद्दे पर गहलोत से की बात, मदद का दिया आश्वासन
