रायबरेली: कोटेदार के विरुद्ध डीएम ऑफिस के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगाया यह आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदार द्वारा कथित रूप से मनमानी करने के विरोध में जगतपुर ब्लॉक के जिगना गांव के ग्रामीणों के सब्र का पैमाना बुधवार को छलक गया, और सैकड़ों की संख्या में डीएम ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ऊंचाहार तहसील के अंर्तगत जिगना गांव के कोटेदार के विरुद्ध काफी समय …

रायबरेली। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदार द्वारा कथित रूप से मनमानी करने के विरोध में जगतपुर ब्लॉक के जिगना गांव के ग्रामीणों के सब्र का पैमाना बुधवार को छलक गया, और सैकड़ों की संख्या में डीएम ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।

ऊंचाहार तहसील के अंर्तगत जिगना गांव के कोटेदार के विरुद्ध काफी समय से ग्रामीण शिकायत करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार सरकारी राशन के वितरण में मनमानी करता है। निशुल्क राशन के पात्र ग्रामीणों को कम राशन दिया जाता है। यही नहीं कई लाभार्थियों को बिना राशन दिए ही वापस कर दिया जाता है।

इस बारे में ग्रामीण ऊंचाहार तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम से भी शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। उधर कोटेदार की मनमानी जारी है। इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच गए।

ग्रामीण हाथ में कोटेदार के विरुद्ध तख्ती लिए डीएम कार्यालय के सामने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। बाद में डीएम कार्यालय में उन्होंने एक शिकायती पत्र भी सौंपा है।

उधर ऊंचाहार एसडीएम राजेश कुमार का कहना है कि मामले में कई स्तर से जांच कराई जा चुकी है। गांव की आपसी रंजिश ने कुछ लोग शिकायत कर रहे है। मामले में फिर उच्च स्तर से जांच कराई जाएगी।

पढ़ें- अयोध्या: बेसिक शिक्षा परिषद ने शुरू की फिल्म निर्माण प्रतियोगिता, शिक्षकों का होगा चयन

संबंधित समाचार