लखीमपुर केस: आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती दे यूपी सरकार- जांच कर रहे पूर्व जज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक के लिए टल गई है। कोर्ट ने कुछ वकीलों के आग्रह पर तारीख में बदलाव किया है। मामले की जांच कर रहे पूर्व जज ने कहा है कि यूपी सरकार को किसानों को कुचलने …

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक के लिए टल गई है। कोर्ट ने कुछ वकीलों के आग्रह पर तारीख में बदलाव किया है। मामले की जांच कर रहे पूर्व जज ने कहा है कि यूपी सरकार को किसानों को कुचलने के आरोपी मंत्री के बेटे की जमानत को चुनौती देनी चाहिए।

पूर्व जज ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर आरोपी आशीष की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने को कहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि SIT ने राज्य सरकार को आशीष मिश्रा की ज़मानत रद्द करने का आवेदन देने की सिफारिश की है। निगरानी करने वाले जज ने भी इसकी सिफारिश की है. राज्य सरकार इस पर जवाब दे।

दरअसल, कार से कुचल कर मारे गए किसान के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने अब हाईकोर्ट के पूर्व जज राकेश कुमार जैन की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट पर यूपी सरकार से जवाब मांगा है। राज्य को 4 अप्रैल तक जवाब देने का आदेश दिया गया है। सीजेआई एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- BIMSTEC समिट में PM मोदी बोले- बिम्स्टेक के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे

संबंधित समाचार