Babar Murder Case: बाबर की मां से सीएम योगी ने फोन पर की बात, कहा- मैं आपका दूसरा बेटा हूं, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में एक मुस्लिम युवक को भाजपा को वोट देने उस वक्त महंगा पड़ गया जब नाराज पट्टीदारों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से घायल बाबर की इलाज के दौरान पांचवे दिन लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर रामकोला थाने की पुलिस ने विभिन्न …
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले में एक मुस्लिम युवक को भाजपा को वोट देने उस वक्त महंगा पड़ गया जब नाराज पट्टीदारों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से घायल बाबर की इलाज के दौरान पांचवे दिन लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी की तहरीर पर रामकोला थाने की पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली। वहीं बाबर के मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। बाबर हत्याकांड को योगी सरकार ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने खुद मृतक बाबर अली की मां से फोन पर बात की।
सीएम योगी ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह भी उनके बेटे जैसे हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन भी दिया है कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने परिवार के जख्मों पर मरहम लगाते हुए 2 लाख रुपया खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने बाबर की पत्नी फातमा के खाते में 2 लाख रुपया ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में दर्ज करा दिया है। जिला प्रशासन बाबर के परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्यवाई में भी जुटा हुआ है।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफे से परेशान जनता, आम आदमी की जेब पर महंगाई की पड़ रही सीधी मार
