नैनीताल: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, चार से 12 अप्रैल तक यहां लगेगा भर्ती मेला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चार अप्रैल से जिले के विभिन्न स्थानों पर भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि  जिला सेवायोजन विभाग सिक्योरिटी एसआई इंडिया लिमिटेड देहरादून के साथ मिलकर नैनीताल जनपद के सभी ब्लॉकों …

नैनीताल, अमृत विचार। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। चार अप्रैल से जिले के विभिन्न स्थानों पर भर्ती मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि  जिला सेवायोजन विभाग सिक्योरिटी एसआई इंडिया लिमिटेड देहरादून के साथ मिलकर नैनीताल जनपद के सभी ब्लॉकों में भर्ती मेले आयोजित करेगा। उन्होंने बताया कि भीमताल में चार अप्रैल, रामनगर में पांच, कोटाबाग में छह, बेतालघाट में सात, रामगढ़ में आठ, धारी में नौ, ओखलकांडा में 11 और हल्द्वानी में 12 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। मेले सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों, पंचायत क्षेत्रों के बेरोजगार युवक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूतम योग्यता 10 फेल या पास, आयु सीमा 22 से 35 वर्ष हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती में कोविड-19 मानकों का पालन किया जाएगा।

संबंधित समाचार