मुरादाबाद : चोरी की बाइक के साथ पूर्व प्रधान का बेटा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोट गांव के पूर्व प्रधान का बेटा है। बरामद बाइक को युवक ने एक दिन पूर्व ही मैनाठेर से चुराया था। बरामद बाइक के संबंध में मैनाठेर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी से चाकू बरामद किया गया …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोट गांव के पूर्व प्रधान का बेटा है। बरामद बाइक को युवक ने एक दिन पूर्व ही मैनाठेर से चुराया था। बरामद बाइक के संबंध में मैनाठेर थाने में मुकदमा दर्ज है। आरोपी से चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर कटघर आरपी शर्मा ने बताया कि दससराय चौकी प्रभारी पंकज कुमार अपनी टीम के साथ एकता चौराहे पर संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक पर बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, मगर आरोपी भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा करके श्री लालधाम मंदिर के पास उसे दबोच लिया।

थाने लाकर पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम अख्तर खान उर्फ अन्तर पुत्र नक्शे अली निवासी ग्राम गोट थाना कटघर बताया। तलाशी में उसकी जेब से एक चाकू भी मिला। आरोपी बाइक के कागज मांगने पर बगले झांकने लगा। बताया कि बाइक उसने सोमवार को ही मैनाठेर से चुराई थी।

मैनाठेर पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी की रिपोर्ट सोमवार को ही उसके मालिक ने दर्ज कराई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता नक्शे अली गोट गांव के पूर्व प्रधान हैं। आरोपी के खिलाफ एसआई पंकज कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार