अयोध्या: हिंदूवादी संगठनों ने दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे के अंदर मासूम रेप कांड के सभी अपराधी नहीं पकड़े गए तो होगा आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। अयोध्या में सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने “अयोध्या की बिटिया स्वाभिमान संघर्ष समिति” का गठन कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। ऐलान किया है कि 24 घंटे के अंदर अगर सभी अपराधी नहीं पकड़े गए तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। अयोध्या के नया …

अयोध्या। अयोध्या में सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर हिंदूवादी संगठनों ने “अयोध्या की बिटिया स्वाभिमान संघर्ष समिति” का गठन कर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। ऐलान किया है कि 24 घंटे के अंदर अगर सभी अपराधी नहीं पकड़े गए तो बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

अयोध्या के नया घाट स्थित साकेत सदन में आहूत एक बैठक को संबोधित करते हुए कथावाचक पवन कुमार दास शास्त्री ने कहा कि अयोध्या की पवित्र भूमि पर ऐसा जघन्य कांड बर्दाश्त से बाहर है। शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि ऐसा अमानुषिक व हैवानियत से भरा कांड अयोध्या के माथे पर कलंक के समान है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि निश्चित रूप से घटना बेहद संवेदनशील वह खून को खौला देने वाली है, ऐसे में प्रशासन और सत्ता से जुड़े हुए कुछ लोगों के द्वारा जिस तरह उदासीनता बरती जा रही है और पूरे प्रकरण पर जिस तरह से लीपापोती की जा रही है वह चिंतित कर देने वाला है बालिकाओं को न्याय दिलाने हेतु लड़ाई आर-पार की होगी।

हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा ने कहा कि अयोध्या की बिटिया को न्याय दिलाने हेतु हम किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। लड़ाई आर-पार की होगी। 24 घंटे में प्रशासन सभी असली अपराधियों को पकड़े, अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से 11 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसे अयोध्या की बिटिया स्वाभिमान संघर्ष समिति नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-चिरंजीवी के साथ गॉडफादर में काम करने का अनुभव शानदार रहा- सलमान खान

संबंधित समाचार