हरदोई: प्रबन्ध समिति की एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था के लिए सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यशाला में संदर्भदाता  रजनीश कुमार, बालकृष्ण, नीरज कुमार गुप्ता तथा मुकेश कुमार ने …

हरदोई। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था के लिए सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मंगलवार के दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित कार्यशाला में संदर्भदाता  रजनीश कुमार, बालकृष्ण, नीरज कुमार गुप्ता तथा मुकेश कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापकों से कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल 2 साल पूर्ण होने पर नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाए।

विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों एवं दायित्वों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की उन्होंने जन पहल रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक बनाने के लिए प्रसारण के समय विद्यालय उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों एवं सदस्यों को आमंत्रित कर जन पहल कार्यक्रम सुनाए जाने पर भी जोर दिया वही निपुण भारत योजना के अंतर्गत भाषा बाल वाटिका एवं गणित बाल वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने शत-प्रतिशत नामांकन खेलकूद सामग्री क्रय करना तथा डीवीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने के लिए पूरी फीडिंग की जानकारी दी। बच्चों की ग्रेडिंग के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए कहा गया वही बेसलाइन सर्वे करके शिक्षण कार्य करने के लिए बताया गया। शारदा अभियान के अंतर्गत बच्चों का नामांकन कराना संकुल बैठक में समस्त शिक्षक व शिक्षा मित्रों की उपस्थिति के लिए कहा गया। इस दौरान विकासखंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज अध्यापक व प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-Amazon Prime: हाईकोर्ट ने तांडव Web Series के मामले में अग्रिम जमानत की अर्जी को किया मंजूर

संबंधित समाचार