बाराबंकी: किसान चाहते हैं बने औद्योगिक गलियारा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। भले ही कुछ लोग हैदर गढ़ में औद्योगिक आस्थान बनाने का विरोध कर रहे हो लेकिन 90% किसान चाहते हैं कि यहां औद्योगिक गलियारा बने। इसके लिए उन किसानों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिनकी जमीन अधिग्रहित की जानी है। इन किसानों ने उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि …

बाराबंकी। भले ही कुछ लोग हैदर गढ़ में औद्योगिक आस्थान बनाने का विरोध कर रहे हो लेकिन 90% किसान चाहते हैं कि यहां औद्योगिक गलियारा बने। इसके लिए उन किसानों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिनकी जमीन अधिग्रहित की जानी है। इन किसानों ने उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इक्का-दुक्का किसानों के विरोध को संज्ञान में नहीं लिया जाना चाहिए।

हैदरगढ़ क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे किनारे खरसतिया,  भिखरा, गोसुपुर ग्राम पंचायत में हाईवे किनारे औद्योगिक पार्क के लिए भूमि का यूपीडा ने चिन्हांकन शुरू कर दिया था। जिसको लेकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले 20 प्रतिशत  लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है और उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ के यहां जाकर ज्ञापन सौंपा है और यहां पर औद्योगिक पार्क नहीं बनाने की मांग की है।

जबकि वहीं पर 90 प्रतिशत किसानों ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर करके उपजिलाधिकारी  हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर को प्रार्थना पत्र दिया है कि हमारी ही  भूमि पर औद्योगिक पार्क बनाया जाए हम लोग बगैर किसी दबाव के राजी हैं जमीन देने के एवज में सरकारी मुआवजा मिलेगा।

उससे हम लोग संतुष्ट हो जाएंगे। किसानों ने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को बताया कि क्षेत्र के नब्बे प्रतिशत किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने समर्थन कर रहे हैं यहां आए खरसतिया, भिखरा, हिन्दू का पुरवा, भवनखेरा आदि।

गांव के अधिकांश किसानो ने बताया कि विरोध करने वाले नकली किसान हैं न तो उनकी जमीनें हैं, और न ही वह क्षेत्र का विकास चाहते है किसानों ने उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ से मामले की जांच करा कर औद्योगिक पार्क बनाए जाने का अनुरोध किया है। औद्योगिक पार्क बनाए जाने के समर्थन में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ के यहां ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सुमिरन ,अवधेश कुमार, संदीप सिंह, भभूति सिंह, मूर्ति देवी, हरिशंकर, लक्ष्मी सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी- हर कीमत पर जनता के विश्वास पर हमें खरा उतरना है

संबंधित समाचार