मुरादाबाद: एमडीए ने बिना मानचित्र के बने भवन को किया सीज
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा मंगलवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के समाथल रोड पर बिना मानचित्र के बन रहे भवन को सीज किया गया। बता दें कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को सूचना मिली की पाकबड़ा के समाथल रोड पर बिना मानचित्र के भवन का निर्माण कराया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा मंगलवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र के समाथल रोड पर बिना मानचित्र के बन रहे भवन को सीज किया गया।
बता दें कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को सूचना मिली की पाकबड़ा के समाथल रोड पर बिना मानचित्र के भवन का निर्माण कराया गया है।
जिसके बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने एमडीए की टीम को बिना मानचित्र के बन रहे भवन को सीज करने के आदेश दिए। सचिव के आदेश पर मंगलवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम पाकबड़ा पहुंची और भवन को सीज कर दिया।
