हरदोई: ननिहाल में रह रहे युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। ननिहाल में रह रहे अपने घर के इकलौते चिराग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि इस बारे में बताया गया है कि युवक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसकी मौत होने का बाद बेबस बाप शव को उठा कर उसे गांव ले गया। इसे ले कर लोग आपस में तरह-तरह …

हरदोई। ननिहाल में रह रहे अपने घर के इकलौते चिराग की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। हालांकि इस बारे में बताया गया है कि युवक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसकी मौत होने का बाद बेबस बाप शव को उठा कर उसे गांव ले गया। इसे ले कर लोग आपस में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बताते चलें कोतवाली देहात इलाके के बलोखर पुरवा कौढ़ा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह का 22 साल इकलौता बेटा सुमित सिंह बचपन से ही अपने ननिहाल कासिमपुर थाने के तलौली गांव में मामा नवरतन सिंह के यहां रहता था। सोमवार के दिन सुमित सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

उसके ननिहाल वालों का कहना है कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।काफी इलाज कराया गया, लेकिन कही से उसे फायदा नहीं हुआ। इसी बीच सोमवार को  उसे इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। इसी दौरान उसने रास्ते में लालपालपुर के पास दम तोड़ दिया।पिता ज्ञानेंद्र सिंह को जब इसका पता चला,वह बदहवास सा हो गए। आनन-फानन में वह तलौली पहुंचे।

जहां से वह अपने बेटा का शव उठा कर अपने गांव पहुंचे। इस तरह शल पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। इलाकाई पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शव उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया। सुमित की मौत को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की बातें कर रहें हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-, पड़ताल शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-पराग पाटिल की फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव

संबंधित समाचार