बाराबंकी: मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण में दो डॉक्टर हुए गिरफ्तार, आठ अन्य की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण को लेकर 1 साल पहले बाराबंकी में दर्ज हुई प्राथमिकी में मंगलवार को मुख्य अभियुक्त डॉ अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के तीन अभियुक्त पहले से ही जेल में हैं। जबकि 8 अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर …

बाराबंकी। मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण को लेकर 1 साल पहले बाराबंकी में दर्ज हुई प्राथमिकी में मंगलवार को मुख्य अभियुक्त डॉ अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के तीन अभियुक्त पहले से ही जेल में हैं। जबकि 8 अन्य लोगों की तलाश पुलिस कर रही है।

यह मामला 2 अप्रैल 2021 को नगर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। जिसमें तत्कालीन एआरटीओ प्रशासन राजेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में जब प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी तो केवल डॉ अलका राय को नामजद किया गया था। डॉ अलका राय और डॉक्टर एसएन राय को मंगलवार की सुबह 4:00 बजे बाराबंकी स्थित संजीवनी हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया। इस मामले के तीन अन्य आरोपी मुख्तार अंसारी अफरोज खान उर्फ चुन्नू तथा जफर उर्फ चंदा पहले से ही जेल में हैं।

समझा जाता है कि योगी सरकार ने दूसरी पारी शुरू करने के बाद मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर फिर शिकंजा कसने का कार्य शुरू किया है। डॉ अलका राय पर कार्रवाई उसी की कड़ी माना जा रहा है। इस मामले में सभी 13 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। डॉ अलका राय और डॉक्टर एसएन राय को भी गैंगस्टर एक्ट में ही जेल भेजा जा रहा है।

जिन आठ अन्य लोगों की गिरफ्तारी होनी है उनमें मऊ जिले के राजनाथ यादव आनंद यादव प्रयागराज के मोहम्मद शुएब मुजाहिद, गाजीपुर के सलीम सुरेंद्र शर्मा मोहम्मद शाहिद फिरोज कुरेशी तथा लखनऊ के मोहम्मद जाफरी और शाहिद शामिल हैं।

प्रदेश की योगी सरकार 2 ने बनते ही प्रदेश के बड़े माफियाओं की चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी है। जिसके तहत कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बाराबंकी एंबुलेंस प्रकरण में जिले की  नगर कोतवाली पुलिस ने डॉ अलका राय और डॉक्टर एसएन राय को घंटों चली लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है।इस दौरान पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ की है। जिसके चलते अस्पताल में घंटों  अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि डॉ अलका राय और डॉक्टर एसएन राय को पहले इस मामले में जमानत मिल चुकी है। वे संजीवनी हॉस्पिटल का संचालन कर रहे थे। सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाए जाने के सरकार के फैसले के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई है। जिन्हें आज मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।

पढ़ें- बहराइच: सेना के जवान को नहीं मिल रहा न्याय, शिकायती पत्र देने के बाद भी जमीन से नहीं हट रहा कब्जा

संबंधित समाचार