बरेली: महिलाओं पर कमेंट पास करने पर दो समुदायों में मारपीट, दोनों पक्षों के करीब छह लोग हुए घायल, रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी में महिलाओं पर कमेंट पास करने और अश्लील हरकतें करने को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और लात घूंसे चले। जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष की ओर से नौ लोग नामजद …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के बहेड़ी में महिलाओं पर कमेंट पास करने और अश्लील हरकतें करने को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे और लात घूंसे चले। जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष की ओर से नौ लोग नामजद और 12 लोग अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उधर, रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

महिलाओं को देखकर करते हैं कमेंट पास
दरअसल, मूल रूप से बहेड़ी के जाम सावंत जनूवी के रहने वाले सर्वेश रस्तोगी का कहना है कि उनके पड़ोसी रफीक और उसके बेटे जाहिद, आरिफ, राशिद और आसिफ उनके परिवार की महिलाओं को देखकर कमेंट पास करते हैं। फब्तियां कसते हैं। आरोप है कि रविवार की रात करीब 10 बजे यह सभी लोग अपने घर की छत पर बैठकर उनके घर की महिलाओं पर अश्लील इशारे कर रहे थे। जब इसका सर्वेश के परिवार वालों ने विरोध किया तो सभी एकजुट होकर लाठी डंडे और सरिया लेकर सर्वेश के घर में घुस गए और मारपीट करने लगे।

धर्म को लेकर भी की टिप्पणी
एफआईआर रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे समुदाय के लोग सर्वेश के घर में घुस गए और सर्वेश और उसके भाई अंकित के साथ मारपीट करने लगे। आरोप तो यह भी है कि दूसरे आरोपियों ने सर्वेश के परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की और बुरा बर्ताव किया। इतना ही नहीं, उन्हों धर्म को लेकर भी टिप्पणी की। जब परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। जिसके बाद आरोपी परिवार से यह कहते हुए फरार हो गए कि अगर गांव नहीं छोड़ा तो सभी को मार डालेंगे। मामले में पुलिस ने नौ लोगों को नामजद और करीब 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एफआईआर रिपोर्ट के मुताबिक, रफीक, जाहिद, आरिफ, राशिद, आसिफ, आरिफर प्रधान, राशिद, और आसिफ के साथ करीब 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, पुलिस मामले की जांच पड़ातल में लगी है। पुलिस का कहना है कि परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: सुभाषनगर व सिकलापुर में 14 दुकानें सील

 

संबंधित समाचार