बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल से प्रभावित रहा जिले में बैंकों का कामकाज

बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल से प्रभावित रहा जिले में बैंकों का कामकाज

बाराबंकी। ऑल इंडिया बैंकिंग एंप्लाइज एसोसिएशन एआईबीए के आवाहन पर सोमवार को जिले के अधिकांश बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। फ्लेयरिंग पूरी तरह बंद रहे। अधिकांश बैंकों में कोई भी लेनदेन नहीं हुआ। लेनदेन जारी रखने के अधिकारियों के प्रयास सफल नहीं हो सके। कई बैंकों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी …

बाराबंकी। ऑल इंडिया बैंकिंग एंप्लाइज एसोसिएशन एआईबीए के आवाहन पर सोमवार को जिले के अधिकांश बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। फ्लेयरिंग पूरी तरह बंद रहे। अधिकांश बैंकों में कोई भी लेनदेन नहीं हुआ। लेनदेन जारी रखने के अधिकारियों के प्रयास सफल नहीं हो सके। कई बैंकों पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। हड़ताल से बैंकों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है।

निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से 2 दिनों की हड़ताल पर चले गए। जिससे जिले में व्यापारिक एवं वाणिज्यिक सेवाएं बुरी तरह से बाधित हुई। करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ। हड़ताल से ग्राहक सेवा, मुद्रा के लेनदेन, आयात निर्यात और स्थानीय बिल से संबंधित कार्य सहित ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंकों द्वारा चलाई जा रही तमाम गतिविधियों पर इसका असर देखने को मिला। शहर से लेकर गांव तक बैंक व एटीएम के बाहर लोग पैसा निकालने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।

पढ़ें-अयोध्या: महिला चिकित्सालय में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल