बरेली: निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सुबह से ही शुरू हो गया प्रदर्शन

बरेली: निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सुबह से ही शुरू हो गया प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक के कर्मचारियों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी। उधर, बरेली में भी इसका खास असर देखेने को मिला है। सोमवार को आयकर कार्यालय परिसर में भी कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पहले कुछ हड़ताली कर्मचारियों ने …

बरेली, अमृत विचार। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक के कर्मचारियों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू कर दी। उधर, बरेली में भी इसका खास असर देखेने को मिला है। सोमवार को आयकर कार्यालय परिसर में भी कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे पहले कुछ हड़ताली कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यलय और यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया।

सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन विभिन्न ट्रेड यूनियन के हड़ताली कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मुख्य वक्ता संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि बैंकों का निजीकरण बंद करने के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को सुदृढ किया जाना चाहिए।

उन्होंने अपनी मांगें बताते हुए कहा कि बैंकों से छंटनी बंद हो और खराब ऋणों की वसूली शुरू की जाए, ग्राहकों पर बढ़ा सेवा प्रभार न लागू किया जाए, आउटसोसिंग बंद हो और भर्तिया शुरू की जाएं, नई पेंशन योजना को निरस्त किया जाने के साथ ही मंहगाई भत्ते से जुड़ी पेंशन योजना बहाल की जाए। इसके अलावा सभी अनुबंधित कर्मचारियों  और बीसी को नियमित किया जाना चाहिए।

कई बैंके खुली रहीं, तो कई में जड़े ताले
हड़ताल के चलते यूनियन बैंक की कई ब्रांचों पर ताला जड़ा रहा। जिसमें डेलापीर ब्रांच को भी बंद कराया गया। हड़ताल के चलते रामपुर गार्डन ब्रांच का सुबह से ताला ही नहीं खुला। बताया जा रहा है कि कल भी यह ब्रांच बंद रहेगी। हालांकि पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि में सामान्य तौर पर कामकाज होता रहा।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का पेड़ से लटका मिला शव, सुसाइड नोट में महिला के प्रताड़ित करने की बात

 

ताजा समाचार

बदायूं: महिला की मौत के बाद मिला था सुसाइड नोट, अब छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: दिल्ली हादसे के बाद अधिकारी सतर्क, शहर से हजारों यात्री कर रहे प्रयागराज के लिए सफर, ट्रेनों में खड़े होने की भी जगह नहीं
Unnao: ट्रक में पीछे से घुसी निजी बस, 6 श्रद्धालु हुए घायल, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
उन्नाव में बम-बम भोले का जयघोष, पैरों में घुंघरू बांधकर निकले कांवड़िये
Hamirpur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, बाइक पर तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर, परिजनों में कोहराम
सुलतानपुर: स्कूल के बजाए मार्केट पहुंचा एमडीएम का राशन, आरोपित हेडमास्टर निलंबित