ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फैन्स से की ऐसी डिमांड, छूट गए पसीने
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का हरफनमौला अंदाज सभी के दिलों को भाता है। राखी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर या कह जाती है, जिससे वह सूर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस राखी ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर अपने फैन्स से कुछ ऐसी डिमांड कर दी है, …
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का हरफनमौला अंदाज सभी के दिलों को भाता है। राखी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर या कह जाती है, जिससे वह सूर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस राखी ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर अपने फैन्स से कुछ ऐसी डिमांड कर दी है, जिससे सभी के पसीने छूट गए हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को राखी ने खुद शूट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह कहती नजर आती हैं,“मेरी आईडी पर ये दिल मत भेजा करो यार। किडनी भेजो किडनी। आईफोन लेना है मुझे, भेजो जल्दी, नया वाला आईफोन 13 प्रो।”
राखी के इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर फनी कमेंट्स भी दे रहे हैं। एक यूजर ने राखी को सुझाव देते हुए लिखा है,“सलमान खान से मांग लो, वह आपको एक नया आईफोन भेज देंगे।” दूसरे ने कमेंट किया है,“इतना पैसा कमाते तो हो आप और कितना चाहिए।”
इससे पहले राखी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हद से ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहन काउच पर बैठी पोज देती नजर आ रही थीं। कहने की जरूरत नहीं है कि लोगों को राखी का यह अंदाज भी काफी निराला लगा।
पढ़ें-एटीसीएस से कंट्रोल किया जाएगा मुरादाबाद का ट्रैफिक, वाहन नहीं होने पर स्वत: ग्रीन हो जाएगा सिग्नल
