आ गया ट्विटर का वो नया फीचर, जिसका लंबे समय से यूजर्स कर रहे थे इंतजार, जाने क्या है खास?
नई दिल्ली। ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेजस सेक्शन में आखिरकार उस फीचर को लॉंच कर ही दिया है जिसकी मांग ट्विटर यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। इस नए फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स के लिए किसी मैसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने इस फीचर की घोषणा पिछले साल मई में …
नई दिल्ली। ट्विटर ने डायरेक्ट मैसेजस सेक्शन में आखिरकार उस फीचर को लॉंच कर ही दिया है जिसकी मांग ट्विटर यूजर्स लंबे समय से कर रहे थे। इस नए फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स के लिए किसी मैसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा। कंपनी ने इस फीचर की घोषणा पिछले साल मई में की थी।
काफी लंबे इंतजार के बाद सभी यूजर्स के लिए इसे अब रोलआउट किया जा रहा है। ये नया फीचर कोई शब्द सर्च बार में लिखते ही, उससे जुड़े सभी मैसेज एकसाथ दिखा देता है। ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद नया सर्च फीचर यूजर्स को मिलने लगेगा। अभी तक ट्विटर का डायरेक्ट मैसेज फीचर्स यूजर्स को केवल लोगों के नाम और ग्रुप्स के नाम सर्च करने का विकल्प देता था।
ये हुआ बदलाव
डायरेक्ट मैसेज में पहले केवल नाम सर्च कर सकते थे। नए फीचर से सिर्फ कॉन्टैक्ट्स ही नहीं, बल्कि उनकी ओर से भेजे मैसेज भी सर्च किए जा सकेंगे। इससे मैसेज या फाइल सर्च करने की प्रक्रिया बेहद सरल हो गई है। गौरतलब है कि इस सर्च फीचर की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। ट्विटर यूजर्स इसकी मांग लंबे समय से कर भी रहे थे। कंपनी ने मई 2021 में डायरेक्ट मैसेज में नया सर्च फीचर लाने की घोषणा की थी, लेकिन इसे अब लॉंच किया गया है।
ये भी पढ़ें-
एयरटेल ने 5जी पर इमर्सिव वीडियो एंटरटेनमेंट का किया प्रदर्शन
