सहारनपुर: गुब्बारा चबाने से 7 माह की बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सहारनपुर: गुब्बारा चबाने से 7 माह की बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सहारनपुर। मंडी कोतवाली क्षेत्र के तोता चौक में रहने निजी बैंक कर्मचारी अभिषेक मित्तल की सात महीने की बेटी मट्टो ने फटा हुआ गुब्बारा चबा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर बच्ची को प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह दम घुटने …

सहारनपुर। मंडी कोतवाली क्षेत्र के तोता चौक में रहने निजी बैंक कर्मचारी अभिषेक मित्तल की सात महीने की बेटी मट्टो ने फटा हुआ गुब्बारा चबा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर बच्ची को प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह दम घुटने को बताया है।

बच्ची के रोने पर परिजनों ने उसे बहलाने के लिए एक गुब्बारा फुलाकर दे दिया। बच्ची के खेलते-खेलते यह गुब्बारा फूट गया, जिस पर परिजनों ने ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान बच्ची ने वह फटा हुआ गुब्बारा चबा लिया।

इसके बाद बच्ची रोने लगी तो परिजनों का ध्यान उस पर गया। उन्होंने वहां बच्ची के मुंह में आधा गुब्बारा देखा और उसे खींचकर निकालने की कोशिश की। इस दौरान गुब्बारे का कुछ हिस्से बच्ची के गले ही फंसा रह गया। इसके बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए।

डाक्टरों ने यहां बताया कि बच्ची की सांस की नली में गुब्बारा का टुकड़ा फंस गया है। उन्होंने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन गुब्बारा नहीं निकल पाया और बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई।

पढ़ें- एटीसीएस से कंट्रोल किया जाएगा मुरादाबाद का ट्रैफिक, वाहन नहीं होने पर स्वत: ग्रीन हो जाएगा सिग्नल