बाराबंकी: ढोल नगाड़े पर थिरकी महिला कार्यकर्ता, सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
बाराबंकी। राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद सतीश शर्मा के प्रथम जनपद आगमन पर रविवार को जोरदार स्वागत किया गया। निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब पहुंचे सतीश चंद शर्मा का सफेदाबाद में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और यह क्रम चलता रहा। शहर के पटेल तिराहे पर करीब 2 घंटे से धूप में खड़े …
बाराबंकी। राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद सतीश शर्मा के प्रथम जनपद आगमन पर रविवार को जोरदार स्वागत किया गया। निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब पहुंचे सतीश चंद शर्मा का सफेदाबाद में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और यह क्रम चलता रहा। शहर के पटेल तिराहे पर करीब 2 घंटे से धूप में खड़े कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचते ही माला पहनाने को लेकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
इस दौरान यातायात करीब आधा घंटा पर बुरी तरह प्रभावित रहा। सतीश ने यहां शहीद स्मारक के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ माल्यार्पण किया। इस दौरान एक लंबे काफिले के साथ बाराबंकी पहुंचे सतीश शर्मा के आते ही ढोल नगाड़े बजने लगे और महिला कार्यकर्ताओं ने डांस भी किया। इस मौके पर सतीश ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत का परिणाम है।
अमृत विचार से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री सतीश ने कहा कि विकास ही उनका लक्ष्य था और इसी को कायम रखेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करना प्राथमिकता रहेगी। इस सवाल पर कि उन्हें कौन सा विभाग मिल रहा है उन्होंने कहा कि यह तय करना शीर्ष नेतृत्व का काम है। भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचकर सतीश चंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से भेंट की और आगे की रणनीति तय की।
मंत्री के आते ही गुल हुई बिजली
24 घंटे बिजली देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे को बिजली विभाग ने रविवार को उस समय आइना दिखा दिया। जब उनके राज्य मंत्री सतीश शर्मा दल बल के साथ नगरीय सीमा में दाखिल हुए। इसके बाद उनका काफिला गुजर गया लेकिन बिजली नहीं आई। लोगों को बिजली के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें-पर्दे पर दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस कृति सैनन!
