अपर नगर आयुक्त को सपा नेता ने दी धमकी, कहा- मैं आजम खां का दाहिना हाथ…
मुरादाबाद,अमृत विचार। बकाया टैक्स वसूली में प्रतिष्ठान सील करने गए अपर नगर आयुक्त को पूर्व मंत्री आजम खां का दाहिना हाथ बताकर सपा नेता युसूफ मलिक ने जानमाल की धमकी दी और उनके घर में घुसकर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अपर नगर आयुक्त को धमकी से निगम में हड़कंप मच गया। बकाया वसूली के …
मुरादाबाद,अमृत विचार। बकाया टैक्स वसूली में प्रतिष्ठान सील करने गए अपर नगर आयुक्त को पूर्व मंत्री आजम खां का दाहिना हाथ बताकर सपा नेता युसूफ मलिक ने जानमाल की धमकी दी और उनके घर में घुसकर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। अपर नगर आयुक्त को धमकी से निगम में हड़कंप मच गया।
बकाया वसूली के अभियान में शनिवार को अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आदि के साथ मोहल्ला शिवपुरी निवासी जमाल हुसैन पुत्र मोहम्मद हसन जो गृहकर अभिलेख में दर्ज हैं पर 31 मार्च तक 23 लाख 4 हजार 455.98 रुपये बकाया जमा न करने के चलते सीलिंग की कार्रवाई करने पहुंचे। अपर नगर आयुक्त का कहना है कि मामले में पहले भवन स्वामी को नोटिस भी भेजा गया था लेकिन न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही बकाया जमा किया गया। इसके बाद टीम ने भवन को सील कर दिया।
अपर नगर आयुक्त का कहना है कि इसी बीच इस बकाएदार की पैरवी में युसूफ मलिक नामक व्यक्ति जो खुद को सपा नेता बताते हुए पूर्व मंत्री आजम खां का दाहिना हाथ बताकर पीलीकोठी स्थित सहायक नगर अधिकारी दीपशिखा पांडेय के कक्ष में दिन में लगभग तीन बजे बदतमीजी करते हुए घुस गये। पुलिस को दी तहरीर में अपर नगर आयुक्त का कहना है कि उनके सीयूजी नंबर 9105900541 पर मोबाइल नंबर 9837000229 से एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने अभद्रता और गालियां देते हुए सरकारी आवास पर आकर ताला लगाने की धमकी दी। अपर नगर आयुक्त का कहना है कि मैंने युसूफ मलिक को फोन लगाकर बात करने की कोशिश को उसने फिर जानमाल की धमकी देते हुए फोन काट दिया।
अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस थाने को लिखित तहरीर देकर मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवकों को विधिक कार्य से विरत रहने की धमकी देने वाले सपा नेता युसूफ मलिक जो मूल निवासी ग्राम हरथला मंगल बाजार वर्तमान निवासी जिगर कॉलोनी दयानंद शर्मा के मकान के पास ज्ञात हुआ है के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।
नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि सरकारी कार्य में कोई बाधा डालता है तो कार्रवाई होगी। इसकी तहरीर अपर नगर आयुक्त ने दी है। सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त की तहरीर में बताए गए आरोपी सपा नेता युसूफ मलिक के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो कई बार फोन व्यस्त रहा। वहीं इस संबंध में सपा के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष डीपी यादव से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : सिपाही ने प्रेम प्रसंग में की थी पत्नी की हत्या, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार
