काशीपुर: एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ सौंपी तहरीर, हाईटेंशन लाइन से उप ग्रामप्रधान की हुई थी मौत
काशीपुर, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उप प्रधान की मौत के मामले में पत्नी ने कुंडा थाने में एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ तहरीर सौंपी है। उसने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम किलावली निवासी …
काशीपुर, अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उप प्रधान की मौत के मामले में पत्नी ने कुंडा थाने में एसडीओ, जेई और लाइनमैन के खिलाफ तहरीर सौंपी है। उसने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में ग्राम किलावली निवासी जगजीत कौर ने कहा है कि क्षेत्र में अधिकांश विद्युत लाइनें पुरानी हैं। इससे तार ढीले होकर टूटते रहते हैं। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। बुधवार को सुबह आठ बजे उसके पति सपिंदर सिंह पशुओं का चारा लेने के लिए खेत पर गए थे। इसी दौरान 11 केवीए लाइन का तार टूटकर गिर गया।
गांव के गुरबाज सिंह ने कई बार विभागीय अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। उसने लाइनमैन को भी तीन बार फोन लगाया, लेकिन उसने भी शट डाउन नहीं लिया। करंट से झुलसकर उसके पति की मौत हो गयी। कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
