बरेली: अस्थायी कर्मचारियों ने बरेली कॉलेज में फिर से की तालाबंदी, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में लंबे समय से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मचारी एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे कर्मचारियों ने शनिवार को बरेली कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में लंबे समय से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे अस्थायी कर्मचारी एक बार फिर मुखर हो गए हैं। इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे कर्मचारियों ने शनिवार को बरेली कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं तालाबंदी के चलते अपने परीक्षा फार्म जमा कराने पहुंचे छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा।

दरअसल, बरेली कॉलेज में डेढ़ सौ से ज्यादा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के अस्थाई कर्मचारी हैं। जोकि न्यूनतम वेतन 20 हजार रुपये करने, बरेली कॉलेज में रिसीवर बैठाने और बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस साल 3 जनवरी को भी कर्मचारियों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी थी। जिसके बाद 7 जनवरी को प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने तालाबंदी खत्म की थी। वहीं अब फिर से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुखर हो गए हैं। जिसके चलते अस्थायी कर्मचारियों ने आज बरेली कॉलेज के मुख्य कार्यालय पर ताला जड़ दिया।

आपको बता दें कर्मचारी पहले ही प्रशासन और कॉलेज को इसकी चेतावनी दे चुके थे, लेकिन फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर यह तालाबंदी की गई है। बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कई बाद धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इससे पहले जब तालाबंदी की गई थी तो प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। जिसके बाद उन्हें फिर से तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन, एमबीबीएस के छात्रों को दी गईं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

 

संबंधित समाचार