मजबूत विपक्ष के रूप में सड़क से सदन तक समाजवादी करेंगे संघर्ष: अरविंद सिंह ‘गोप’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। समाजवादी मजबूत विपक्ष के रूप में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। समाजवादियों का इतिहास रहा है कि वह सरकार की गलत नीतियों के विरोध में हमेशा संघर्ष करती आई है, उक्त विचार सपा से एमएलसी प्रत्याशी वर्तमान में विधान परिषद सदस्य राजेश यादव के समर्थन में लखपेड़ाबाग मैरिज लान मे पूर्व मंत्री …

बाराबंकी। समाजवादी मजबूत विपक्ष के रूप में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। समाजवादियों का इतिहास रहा है कि वह सरकार की गलत नीतियों के विरोध में हमेशा संघर्ष करती आई है, उक्त विचार सपा से एमएलसी प्रत्याशी वर्तमान में विधान परिषद सदस्य राजेश यादव के समर्थन में लखपेड़ाबाग मैरिज लान मे पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्र प्रतिनिधियों से कहीं।

उन्होंने कहा पूर्व में हुए एमएलसी चुनाव में राजेश यादव ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। फिर से इतिहास दोहराया जाएगा। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। जिसमें पार्टी के वर्तमान और पूर्व विधायक सहित पार्टी पदाधिकारियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंप दी गई। उन्होंने कहा राजेश यादव को लेकर समाजवादी पूरी तरह से आश्वस्त है, हम मतदाताओं के बीच में जा रहे हैं और लगातार संपर्क में हैं मतदाताओं का हमें जन समर्थन भी मिल रहा है ।

चुनाव हमारे पक्ष में होगा। बैठक में बाराबंकी सदर विधायक सुरेश यादव, जैदपुर, विधायक गौरव रावत, पूर्व रामगोपाल रावत, पूर्व सांसद रामसागर रावत,रामनगर सपा जिला अध्यक्ष मो. अयाज, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हफीज भारती, कोऑपरेटिव चेयरमैन धीरेन्द्र वर्मा , वीरेंद्र प्रधान, सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें-ICC Women’s ODI World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराकर विजय अभियान जारी रखा

संबंधित समाचार