हल्द्वानी: गालीगलौज से मना करने पर घर में घुसकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर के बाहर गाली गलौज से मना करने पर कुछ युवकों ने घर में घुस कर युवक को पीट दिया और महिलाओं से अभद्रता की। लाइन नंबर 13 निवासी मो. नबी ने बताया कि 23 मार्च की रात को सहे भाई तोहिद, फरमान, रिजवान और अदनान निवासी लाइन नंबर 18 उसके घर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर के बाहर गाली गलौज से मना करने पर कुछ युवकों ने घर में घुस कर युवक को पीट दिया और महिलाओं से अभद्रता की। लाइन नंबर 13 निवासी मो. नबी ने बताया कि 23 मार्च की रात को सहे भाई तोहिद, फरमान, रिजवान और अदनान निवासी लाइन नंबर 18 उसके घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे। नबी के बेटे मो. शादिक के रोकने पर सगे भाइयों ने घर में घुस कर मारपीट कर दी। घायल शादिक ने चाकू से हमले का आरोप लगाया है। मो. नबी की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार